#2 बेली के साथ टैग-टीम डिवीजन में वह अब शायद ही नजर आए
Ad
Ad
इस बात की काफी कम संभावना है कि बेली अब उस पोजीशन पर लौटेंगी, जैसा कि वह साशा बैंक्स के WWE छोड़ने से पहले थी। इस बात की काफी अफवाह थी कि वह जापान या AEW में जा सकती है लेकिन ये सब अफवाहें गलत साबित हो गई। वो छुट्टी पर गई थी।
साशा के WWE छोड़ने के बाद बेली ने नया मुकाम हासिल किया और इस वक़्त वह अपने करियर के सबसे अच्छे पोजीशन में हैं। यह एक कारण हो सकता है कि क्यों WWE साशा और बेली को दोबारा एक साथ लाकर एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस के साथ फ्यूड नहीं कराएगा।
विमेंस डिवीजन में कई सारे स्टार्स मौजूद हैं। जरूरत बस यह है कि WWE उनका सही से इस्तेमाल करे।
Edited by PANKAJ JOSHI