5 कारण कि साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच होने वाला मुक़ाबला 'हैल इन ए सैल' में हो

1997 से लेकर अब तक WWE ने 33 हैल इन ए सैल मैच कराए हैं। सबसे पहले और अंतिम हैल इन ए सैल मैच में अंडरटेकर नज़र आए थे और उन्होंने ही अब तक सबसे ज्यादा 14 बार इस मैच में हिस्सा लिया है और उनके बाद ट्रिपल एच का नंबर आता है, जोकि 9 बार इस प्रकार के मैच में नज़र आए है। अंडरटेकर ने 8 मैच जीते है। हैल इन ए सैल मैच के इतिहास की बात की जाए, तो रायबैक, कोडी रोड्स, पॉल हेमन और विंस मैकमैहन का सैल के अंदर रिकॉर्ड 0-1 है। लेकिन इसमें आप सबको एक चीज नज़र नहीं आएगी और वो है डीवाज़ का नाम। अफवाहों की मानें तो WWE इस मैच में डीवाज़ चैम्पियन साशा बैंक्स और शार्लेट को उतारने का मन बना रहा है और अगर ऐसा होता है तो यह काफी एतेहासिक पल होगा। 1- 2016 में डीवाज़ की वापसी sasha-charlotte-hell-in-a-cell-point-1-1475734076-800 साल 2015 में WWE ने साशा बैंक्स, शार्लेट और बैकी लिंच को NXT में से मेन रोस्टर में लेकर आई थी। कंपनी के उस मूव ने डीवाज़ डिवीजन का नक्शा ही बदल दिया और उसे डीवाज़ रेवोलुशन भी कहा जाता है। यह तीनों डीवाज़ यहाँ तक कि रैसलमेनिया 32 में भी नज़र आए थे, जहां ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स शामिल थे। उस रात WWE ने डीवाज़ चैंपियनशिप का नाम विमेन्स चैंपियनशिप रखा था और बटरफ्लाई बेल्ट को वाईट वर्जन से बदला। चैंपियनशिप का नाम बदलने से यह संदेश गया कि यहाँ विमेन्स की तरह उतने ही महत्वपूर्व है। इसको आगे बढ़ाने के लिए इन दोनों को मैच हैल इन ए सैल में करना चाहिए, जहां पर पिछले दो दशकों से सुपरस्टार्स का राज था। 2- विमेन्स पहले भी मेन इवेंट का हिस्सा रही हैं sasha-charlotte-hell-in-a-cell-point-2-1475734220-800 विमेन्स हैल इन ए सैल मैच किसी पे-पर-व्यू का मेन इवेंट नहीं हो सकता, लेकिन इस मैच का महत्व मेन इवेंट से कम नहीं होगा। साशा बैंक्स और बेली पहले भी NXT टेकओवर के मेन इवेंट का हिस्सा रही है, जोकि WWE का पहला विमेन्स आइरन मैच था। इसके अलावा पिछले हफ्ते साशा बैंक्स और शार्लेट रॉ के मेन इवेंट में चैंपियनशिप के लिए लड़ते नज़र आए। कंपनी ने फीमेल पर्फ़ोर्मर पर भरोसा जताया और अब उन्हें इस टाइप के मैच में डालने का समय आ गया है। 3- दोनों डीवाज़ इस मैच को सफल बना सकती हैं sasha-charlotte-hell-in-a-cell-point-3-1475734399-800 हैल इन ए सैल एक खतरनाक मैच है, लेकिन इस मैच ने हमें कई यादगार पल दिए है। इस मैच में रोमांच की कोई कमी नहीं होती, फिर चाहे वो पल शेन मैकमैहन ने दिया हो , मिक फोली या फिर केन ने दिया हो। साशा बैंक्स और शार्लेट कई बार आमने सामने आ चुके है और दोनों ही एक-2 बार चैंपियनशिप जीत चुकी है। इस बात का सबूत है कि इनका प्रदर्शन रिंग में शानदार रहा है और इनकी रिंग के अंदर केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। यह दोनों ही हैल इन ए सैल मैच को सफल बना सकती है। यह उनके लिए एक जवाब है जोकि पिछले साल शार्लेट और निकी बैला के मैच की सिफ़ारिश कर रहे थे। 4- 'हैल इन ए सैल' साशा बैंक्स के होम टाउन में होना है sasha-charlotte-hell-in-a-cell-point-4-1475734496-800 इस मैच को इतनी हाइप इसलिए मिल रही है, क्योंकि यह पे-पर-व्यू साशा बैंक्स के होम टाउन में होना है। साशा को वहाँ के क्राउड़ का सपोर्ट भी मिलेगा और साथ में इस मैच में लोग भावनात्मक रूप से भी जुड़े रहेंगे। इस मैच को निश्चित ही कई सालों तक याद किया जाएगा। 5- वक़्त की मांग sasha-charlotte-hell-in-a-cell-point-5-1475734865-800 रुसेव और रोमन रेंस के मैच का एलान हैल इन ए सैल के लिए हुआ था तब किसी को भी हैरानी नहीं हुई थी। यह कहानी काफी समय से चल रही है और इसमें चैंपियनशिप की इतनी महत्वता नहीं थी। रेंस और रुसेव को अब तक बुक ही इसी तरह किया गया है। साशा बैंक्स और रुसेव की दुश्मनी , उन दोनों से बड़ी है। यहाँ बात पुरुष या महिला की नहीं है, बल्कि यहां बात हो रही है दो रैसलर्स की, जोकि आमने सामने है। इस कहानी का अंत हैल इन ए सैल मैच में ही होना चाहिए। लेखक- ग्रेग, अनुवादक- मयंक मेहता