Ad
हैल इन ए सैल एक खतरनाक मैच है, लेकिन इस मैच ने हमें कई यादगार पल दिए है। इस मैच में रोमांच की कोई कमी नहीं होती, फिर चाहे वो पल शेन मैकमैहन ने दिया हो , मिक फोली या फिर केन ने दिया हो। साशा बैंक्स और शार्लेट कई बार आमने सामने आ चुके है और दोनों ही एक-2 बार चैंपियनशिप जीत चुकी है। इस बात का सबूत है कि इनका प्रदर्शन रिंग में शानदार रहा है और इनकी रिंग के अंदर केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। यह दोनों ही हैल इन ए सैल मैच को सफल बना सकती है। यह उनके लिए एक जवाब है जोकि पिछले साल शार्लेट और निकी बैला के मैच की सिफ़ारिश कर रहे थे।
Edited by Staff Editor