Ad
रुसेव और रोमन रेंस के मैच का एलान हैल इन ए सैल के लिए हुआ था तब किसी को भी हैरानी नहीं हुई थी। यह कहानी काफी समय से चल रही है और इसमें चैंपियनशिप की इतनी महत्वता नहीं थी। रेंस और रुसेव को अब तक बुक ही इसी तरह किया गया है। साशा बैंक्स और रुसेव की दुश्मनी , उन दोनों से बड़ी है। यहाँ बात पुरुष या महिला की नहीं है, बल्कि यहां बात हो रही है दो रैसलर्स की, जोकि आमने सामने है। इस कहानी का अंत हैल इन ए सैल मैच में ही होना चाहिए। लेखक- ग्रेग, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor