4 - बिना मतलब के अंत से किसी का भी फायदा नहीं
इस मैच को कराने का मतलब है कि नाकामुरा को मजबूत दिखाना और उन्हें आगे लाना। WWE को बिना मतलब के फिनिश काफी पसंद है, जैसे नो कॉन्टेस्ट, डिसक्वलिफ़िकेशन या फिर काउंट आउट। नाकामुरा के लिए जीत उनके दम पर आनी चाहिए, ताकि वो NXT वाला वर्चस्व कायम रख सकें। पिनफॉल या सबमिशन के अलावा कोई तरीके से इस मैच का अंत होता है, तो इसका कोई मतलब नहीं होगा।
Edited by Staff Editor