3- जिगलर को जीत की जरूरत नहीं जिगलर का WWE में समय अब खत्म हो गया है और अब उन्हें वैसा ही रहना चाहिए, जैसे वो अभी है। वो चैम्पियन रहे हैं, उन्हें सफलता भी मिली है, लेकिन वो सैमी जेन के वेट्रन वर्जन बनाकर रह गए है। फैंस उन्हें पसंद करते हैं, लेकिन WWE ने उनका इस्तेमाल ज्यादा नहीं किया। अगर जिगलर बैकलैश में नाकामुरा को हरा देते हैं, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी। जिगलर को इस जीत की ज्यादा जरूरत नहीं है, क्योंकि जिगलर की जीत से सिर्फ रीमैच होगा, जिसमें जिगलर की हार होगी। अगर नाकामुरा को हराने के बाद जिगलर को टॉप चैंपियनशिप के लिए मौका मिल सकता है, तो उन्हें यह मैच जरूर जीतना चाहिए। वरना उनके लिए इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं है।
Edited by Staff Editor