1- फ्यूचर वर्ल्ड चैम्पियन नाकामुरा NXT में इमेज के साथ आए और उनका पहला मैच सैमी जेन के साथ था, जिसने सबका दिल जीता, उसका बाद उनके लिए सब सही होता गया। वो दो बार NXT चैम्पियन बने और इसी के साथ उन्होंने ब्रांड को भी आगे बढ़ाया। इसके अलावा उनमें WWE चैम्पियन बनने के सारे गुण मौजूद है। वर्ल्ड चैम्पियन बनने के लिए उन्हें महत्वता देने की जरूरत है और उसके लिए एक अच्छी जीत की जरूरत है। जिगलर के ऊपर जीत शानदार तो नहीं होगी, लेकिन जीत तो जीत है। यह शुरुआत है, जिसके बाद वो ब्रांड के टॉप स्टार्स से भिड़ते हुए नज़र आएंगे और निश्चित ही एक दिन वो बड़े WWE चैम्पियन बनेंगे।
Edited by Staff Editor