#2 NXT और इंडी सर्किट में उन्होंने कमाल का काम किया
नाकामुरा ने NXT और NJPW जैसे प्रमोशन में काम करते हुए अपना एक बड़ा फैनबेस तैयार किया है। दर्शक "आर्टिस्ट" के काम को बेहद पसंद करते हैं और उनके आने पर "नाकामुरा" के चैंट्स सुनाई देने लगते हैं।
भले ही सर्वाइवर सीरीज पर उन्हें सबसे पहले बाहर कर दिया गया था, लेकिन फिर भी दर्शकों ने उनका समर्थन किया था। उनके नी अटैक पर सभी दर्शक खुश हो गए थे।
Edited by Staff Editor