#3 टाइमिंग
अगर नाकामुरा को WWE के टॉप प्लेयर्स में शामिल होना है तो वह समय अब आ चुका है। WWE में सही टाइमिंग ही सबकुछ है और हम इस बात को समय समय पर सही होते देखते आये हैं। नाकामुरा ने फरवरी 2016 में WWE के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया था जिसमें से लगभग 1 साल का समय वे NXT में गुजर चुके हैं। WWE सुपरस्टार्स की औसत उम्र की तुलना में अब उनकी उम्र बढ़ रही है। 37 साल के नाकामुरा अब कहीं से एक युवा रैसलर नहीं कहे जा सकते। ट्रिपल एच जब NXT से किसी रैसलर को मेन रोस्टर पर लाते हैं तो उसके पीछे सोच यही होती है कि एक दिन वह रैसलर वर्ल्ड चैंपियन बनेगा। नाकामुरा की बात करें तो उन्होंने WWE चैंपियनशिप के लिए पिछले साल कई बार जिंदर महल का मुकाबला किया था लेकिन अभी भी उन्हें ऐसे मुकाबले की जरूरत है जो एक मेन इवेंट प्लेयर के रूप में WWE में उनकी स्थति को बेहद मजबूत बना सके। अब यह समय नाकामुरा का है क्योंकि सारी चीजें उनके हक़ में हैं। एक करिश्माई सुपरस्टार जिसका फैंस के साथ कनेक्शन भी शानदार है, रॉयल रंबल की रिंग में सबसे आखिर तक खड़े रहने के सबसे लायक है। यह ऐसे मुकाबलों की भूमिका तैयार करेगा जिसे फैंस देखना चाहते हैं। इससे नाकामुरा को एक बड़ा नाम बनाने वाली सीरीज की शुरुआत हो जाएगी।