#4 तीन घंटे का शो होने से रॉ को हो रहा है नुकसान
WWE का फ्लेगशिप शो होने के बावजूद मंडे नाइट रॉ को 2012 में दो से तीन घंटे तक जाने पर काफी नुकसान पहुंचा है। सोमवार को होने के बावजूद, रॉ के तीन घंटों में हमें हद से ज्यादा विज्ञापन, प्रोमो, इंटरव्यू और बिन मतलब के मैच देखने को मिलते हैं।
स्मैकडाउन को ज्यादा नुकसान होगा क्योंकि यह WWE का नंबर-1 शो नहीं है और अगर इसे शुक्रवार को प्रसारित किया जाता है, तो दर्शकों की संख्या में भी भारी कमी देखने को मिल सकती हैं।
Edited by Staff Editor