#5 घिसे-पिटे फॉर्मूला से काम करता है स्मैकडाउन
अपने मौजूदा फॉर्मेट में स्मैकडाउन को तीन घंटे का शो बनाना एक बुरा आइडिया हैं। पिछले कुछ समय में यह शो काफी स्क्रिप्ट संचालित और फॉर्मूलाबध्द बना गया है।
कभी-कभार दो घंटा भी लंबा लगने लगता है जब शो एक घिसे-पिटे और आज़माये हुए फॉर्मूले पर चल रही हो। इसलिए मौजूदा फॉर्मेट में स्मैकडाउन को टीवी टाइम में बढ़ोतरी से नुकसान पहुंचेगा क्योंकि वह बहुत सारे दर्शकों को गंवा बैठेगी।
लेखक - डैन बैच , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor