5 कारण जो स्मैकडाउन लाइव को रॉ से अच्छा शो बनाते हैं

roman_reigns.0

WWE के छोटे इंजन स्मैकडाउन लाइव के बारे में सोचिए, छोटा सा रॉस्टर, थोड़े समय के लिए टेलीविज़न पर आता है और यहाँ पर बेहद ही कम स्टोरीलाइन होती हैं। यह नीला ब्रैंड सभी को चौंका रहा है। डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन जानते हैं कि काम कैसे किया जाता है। दो महीने हुए न्यू एरा को शुरू हुए और अलग-अलग ब्रैंड की प्रोग्रामिंग के प्रयोग में मैं मंगलवार रात का शो देखना ज्यादा पसंद करता हूँ, क्योंकि यहाँ के मैचेस ज्यादा अच्छे और दिलचस्प होते हैं। मुझे नहीं लगता किसी को मालूम होगा की मंडे नाइट रॉ, बड़े भाई स्मैकडाउन के कंधों और सवार होकर क्यों बढ़ रहा है। लेकिन मुझे ये पता है कि नीले ब्रैंड के कामयाबी के पीछे उनके कोई अनोखी बात नहीं बल्कि रॉ की गलतियां हैं। आप खुद विश्लेषण कर लीजिए। रैसलिंग वॉर में स्मैकडाउन लाइव की जीत हो रही है और लम्बे शो को बिज़नस के लिए बेहतर नहीं मानते। लेकिन अभी के लिए, दर्शक बैठ कर स्मैकडाउन रॉ से बेहतर है, इस बारे में सोच सकते हैं और बातें कर सकते हैं। ये रहे 5 स्मैकडाउन लाइव के रॉ से बेहतर होने के 5 कारण: 1. कम गलतियां यूनिवर्सल हैवीवेट ख़िताब के साथ जो समस्या है उसके बारे में आपको जानना चाहिए, क्योंकि मंडे नाइट रॉ पर सबकुछ ठीक नहीं है। ट्रिपल एच ने अब तक सैथ रॉलिन्स पर टर्न होने का कारण नहीं बताया है और ये बात दर्शकों को खल रही है। जल्दी से इनका हल निकालना चाहिए था। स्टोरीलाइन लगातार बनी रहनी चाहिए। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कंपनी अभी भी रोमन रेन्स को मंडे नाईट रॉ का चेहरा बनाने में लगी हुई है। US चैंपियनशिप जीतना सम्मान की बात है और अगर रोमन रेन्स ऐसा कर लें तो वे दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो जाएंगे। लेकिन रेन्स के पास टॉप बेल्ट नहीं है, जिससे मामला और काम्प्लेक्स होता। 2. एजे स्टाइल्स ajstyles-1475514558-800 जब ट्रिपल एच ने एजे स्टाइल्स को साइन किय था तब हमें लगा कि स्टाइल्स NXT से शुरू करेंगे। लेकिन यहाँ पर दर्शकों की आवाज सुनी गई। रॉयल रम्बल पर उनका प्रदर्शन देखकर कंपनी को उनकी अहमियत का अहसास हुआ। स्टाइल्स की प्रतिभा इसी बात से देखी जा सकती है कि वे हील बनने कस बाद भी दर्शकों के चहिते हैं। वे जॉन सीना और डीन एक्ब्रोज़ को हरा चुके हैं। जैसे-जैसे माइक पर उनका काम और अच्छा होता जाएगा, वैसे-वैसे वे और प्रभावशाली हील बनेंगे। 3. दो घंटे का शो 20160912_sd_ajcenaambroseshane-41ecf88915926a4073755cfa2c4a731d-1474063688-800 मुझे लगता है मंगलवार का शो अधूरा होता है, क्योंकि रॉ की तुलना में यहाँ का शो केवल दो घंटे का होता है, लेकिन ये चीज़ उनके लिए काम कर गयी। कम समय का मतलब है कि वे मैच पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं। स्टोरीलाइन कम होती है, इसलिए वे अपने किरदार के डेवलपमेंट पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा वे स्टोरी बनाने पर भी काम कर सकते हैं। एटीट्यूड एरा और रुथलेस्स एरा में दर्शकों के दिलचस्पी को ठेस पहुंची थी क्योंकि वहां पर न तो स्टोरी थी और न ही कैरेक्टर। नीले ब्रैंड ने इससे सबक लेकर अपने रॉस्टर पर काम किया है। 4. नो फुटबॉल nfl-2014-nfl-draft-1475428298-800 दूसरे कारणों की तरह ही ये भी बड़ा कारण है। कोई दूसरा स्पोर्ट्स लीग या स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट NFL को टक्कर नहीं दे सकता। विंस ने कई बार ऐसा करने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। मंडे नाईट रॉ की गिरती हुई रेटिंग का मुख्य कारण है, दर्शकों का फुटबॉल की ओर मुड़ना। जब WCW और रॉ लड़ाई कर रहे थे तब उनकी कहानियों ने दर्शकों को फुटबॉल से दूर नहीं किया। अब उलझन होने पर और कोई दूसरी राह न होने के कारण दर्शक 9 के बाद दूसरा चैनल लगाते हैं। नीली टीम इसका फायदा उठा रही हैं। 5. जॉन सीना cenacar-1462271249-800-1475861484-800 मैं उन्हें लिस्ट पर जगह नहीं देना चाहता था, लेकिन कंपनी में सीना का स्तर बहुत बड़ा है। चाहे दूसरे स्टार्स की कितनी भी स्टोरी लिखी जाये, जहां पर वे सीना की जगह ले लेंगे, लेकिन आज भी सीना कंपनी के टॉप स्टार बने हुए हैं। सीना जब नीले ब्रैंड के लिए चुने गए तब ये गलती से नहीं हुआ, अभी भी टीवी पर उनकी उपस्तिथि की ज़रूरत थी। अब नो मर्सी पर उनके पास रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है और इसलिए सीना वापस शो का मुख्य आकर्षण बन गए हैं। स्मैकडाउन लाइव ने इसका फायदा उठाकर बढ़िया स्टोरीलाइन बनाई है। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी