Ad
मुझे लगता है मंगलवार का शो अधूरा होता है, क्योंकि रॉ की तुलना में यहाँ का शो केवल दो घंटे का होता है, लेकिन ये चीज़ उनके लिए काम कर गयी। कम समय का मतलब है कि वे मैच पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं। स्टोरीलाइन कम होती है, इसलिए वे अपने किरदार के डेवलपमेंट पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा वे स्टोरी बनाने पर भी काम कर सकते हैं। एटीट्यूड एरा और रुथलेस्स एरा में दर्शकों के दिलचस्पी को ठेस पहुंची थी क्योंकि वहां पर न तो स्टोरी थी और न ही कैरेक्टर। नीले ब्रैंड ने इससे सबक लेकर अपने रॉस्टर पर काम किया है।
Edited by Staff Editor