Ad
दूसरे कारणों की तरह ही ये भी बड़ा कारण है। कोई दूसरा स्पोर्ट्स लीग या स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट NFL को टक्कर नहीं दे सकता। विंस ने कई बार ऐसा करने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। मंडे नाईट रॉ की गिरती हुई रेटिंग का मुख्य कारण है, दर्शकों का फुटबॉल की ओर मुड़ना। जब WCW और रॉ लड़ाई कर रहे थे तब उनकी कहानियों ने दर्शकों को फुटबॉल से दूर नहीं किया। अब उलझन होने पर और कोई दूसरी राह न होने के कारण दर्शक 9 के बाद दूसरा चैनल लगाते हैं। नीली टीम इसका फायदा उठा रही हैं।
Edited by Staff Editor