स्टैफनी का किरदार अपनी यात्रा पूरी कर चुका है। रैसलमेनिया 33 के बाद के WWE में पहले के बनिस्बत काफी बदलाव आया है, जैसे कि रॉ अब कर्ट एंगल के इशारों पर चलेगा क्योंकि अब वो वहाँ के जनरल मैनेजर हैं। सुपरस्टार शेकअप की वजह से बदल गए रोस्टर ने इसमें एक नई ऊर्जा भर दी है।
वैसे कहा तो ये जा रहा है कि रेसलमेनिया 33 में अपने पति ट्रिपल एच के हाथों एक टेबल का शिकार बनी स्टैफनी शायद जल्द ही रॉ में वापसी कर सकती हैं। दूसरी वजह ये भी बताई जा रही है कि एक फैमिली वेकेशन की वजह से वो रॉ से दूर हैं, मगर कारण चाहे जो भी हो, अब सबको ऐसा लगता है कि स्टैफनी को WWE TV से दूरी बनाए रखनी चाहिए।
आइए आपको बताते हैं वो 5 वजहें जिनसे स्टैफनी को अब वापस नही आना चाहिए:
ज़रूरत से ज़्यादा फीचर होना
1 / 5
NEXT
Published 17 Apr 2017, 14:58 IST