सैथ रॉलिन्स के साथ फ्यूड कब तक?
Ad
जबसे सैथ ने स्टैफनी के पति ट्रिपल एच के साथ एक फ़्यूड की शुरुआत की थी, तबसे स्टैफनी उन्हें अप्रत्याशित मैच में लड़वाती रही हैं, जैसे कि वो मैच जिसमें उन्होंने सैथ से रॉयल रम्बल मैच की उनकी दावेदारी छीन ली थी। अगर वो वापस आती है तो वो फिर से कोई भी मौका नही छोड़ना चाहेंगी जिसमें वो सेथ को परेशान कर सकें, मगर अब बहुत हुआ, अब ये खत्म होना चाहिए।
Edited by Staff Editor