उनका एग्जिट परफेक्ट था
Ad
अगर आपकी एंट्री शानदार थी तो एग्जिट तो और भी शानदार होनी चाहिए। शायद इसको ही अपना मापदंड मानते हुए, स्टैफनी ने अपनी एग्जिट कुछ ऐसी लिखी की लोगों को अच्छा भी लगे, और दुख भी लगे। आपको याद होगा कि अपने पति द्वारा एक टेबल पर गलती से गिराए जाना उनकी एग्जिट की वजह बताई जा रही है, मगर हम ये उम्मीद करते हैं कि उन्हें इस दौरान कोई ज़्यादा गंभीर चोट ना आई हो। वैसे ये सही भी है कि एक इंसान छुट्टी पर कुछ लंबे समय के लिए गया, वरना कितना अजीब लगता कि एक सप्ताह वो रॉ पर है, और दूसरे सप्ताह नदारद। कितने लोगों को रैसलमेनिया पर गुडबाय बोलने का सौभाग्य प्राप्त होता है भला? अब अगर वो अगले साल अपने पति के मैच तक वापस नही आती, तो मुझे नही लगता कि किसी को भी बुरा लगेगा।
Edited by Staff Editor