5 कारणों से SummerSlam पर ब्रॉक लैसनर का मैच WWE में आखिरी मैच होना चाहिए

इसमें कोई शक नहीं है कि वर्तमान में ब्रॉक लैसनर WWE में सबसे बड़े सुपरस्टार है और वह मॉनस्टर के रुप में सबसे शानदार हैं। जैसा की हम जानते है कि वह WWE में पार्ट-टाइमर रैसलर के रुप में काम कर रहें है, वह सिर्फ पीपीवी और रॉ पर कभी-कभी नज़र आते हैं। समरस्लैम पीपीवी पर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वें मैच तय है जिसमें ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस , समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन शामिल होंगे। आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया33 से यूनिवर्सल चैंपियन हैं। हमें लगता है कि समरस्लैम पर लैसनर का होने वाला मैच उनका WWE में आखिरी मैच होना चाहिए। हम आपको उन 5 कारणों को बताने जा रहे है जिससे हम कह सकते है कि लैसनर का समरस्लैम पर होने वाला मैच आखिरी मैच होगा।


अच्छा पैसा
youtube-cover

सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि लैसनर कभी ने कभी भी इस बिजनेस में संर्घष नहीं किया हैं, उन्हें इस बात की भी कोई परवाह नहीं है कि वह हर हफ्ते परफॉर्म कर रहे हैं या नहीं। ब्रॉक लैनसर की बॉडी और उनका फेस उनकी सबसे सबसे बड़ी ताकत है। तथ्य यह है कि वह एक प्रेजफाइटर है और इस लिहाज से UFC उनके लिए फिट है जहां पर उनके लिए UFC हर दिन कोई नई फिउड शेड्यूल कर सकता है, जिससे उन्हें अच्छी कमाई होगी और ऐसा WWE में होना मुश्किल है। MMA में अपनी लैगेसी बढ़ाने का मौका fed77-1501882008-800 लैसनर हमेशा से ही MMA में फाइट करने के लिए अपने इरादों को जाहिर करते रहते हैं, लेकिन अभी भी उन्हें ऑक्टागेन में महान फाइटर बनना बाकी है। UFC 200 में उनकी मार्क हंट के साथ हुए फाइट काफी शानदार थी। हमें लगता है कि लैसनर को MMA में अपनी विरासत बढ़ाने के लिए WWE छोड़ना चाहिए और उनके पास इस समय में MMA में अपनी लैगेसी बढ़ाने का अच्छा मौका है। जॉन जोंस जो कि एक अलग स्वभाव के फाइटर है उनके खिलाफ लैसनर फाइट करकर खुद को MMA में आगे ले जा सकते हैं। WWE में अब वह बासी पड़ चुके हैं 4993c-1501881940-800 पिछले कुछ समय से हम महीने के अंत में लैसनर सुपलेक्स, F5 ही देखने को मिलते हैं। इसके अलावा वह बार-बार पॉल हेमन के साथ आते है और हर बार की चीजें दोहराई जाती हैं। लेकिन सच्चाई अब यह है कि लैसनर अब WWE में बासी हो चुके हैं और फैंस एक ही चीज बार-बार देख कर बोर हो रहे हैं इसलिए समरस्लैम पर होने वाला उनका मैच आखिरी होना चाहिए। WWE से जाने का सही समय e8a91-1501881841-800 (1) अगर ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज या फिर गोल्डबर्ग के साथ रैसलमेनिया पर मुकाबला करके बाहर जाने का मौका मिले तो यह उनके लिए अच्छा होता, लेकिन रैसलमेनिया 31 पर रोमन तैयार नहीं थे और डीन, लैसनर से भी लेजी हैं। इसके अलावा गोल्डबर्ग के साथ उनकी स्टोरी ज्यादा नहीं चली। समरस्लैम पर होने वाला फैटल 4वें मैच उनके लिए WWE से बाहर जाने का अच्छा मौका है, क्योंकि इस मैच में स्ट्रोमैन, समोआ और रोमन है जो लैसनर का हराने की ताकत रखते हैं। रोमन तैयार हैं f945b-1501881763-800 रैसलमेनिया 33 के अगले दिन हुए रॉ पर रोमन रेंस यह कहते हुए देखे गए थे कि ये यार्ड मेरा हैं। उनके इन शब्दों के ध्यान में रखते हुए हम कह सकते है कि वह लैसनर की जगह लेने के लिए तैयार हैं। रोमन रेंस WWE में फैंस के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक है, वहीं वह लैसनर की तरह पार्ट टाइमर रैसलर नहीं हैं। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए हम कह सकते हैं कि लैसनर का समरस्लैम पर होने वाला मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए। लेखक: आदित्य रंगराजन , अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications