मैकमैहन मेनिया
Ad
मैच में आखिर में टीम स्मैकडाउन की तरफ से शेन मैकमैहन का बचना इस बात को दर्शाता है कि WWE मैकमैहन परिवार से जुड़े मेंबर को किसी न किसी प्रोग्राम में शामिल करते रहना चाहता है। इसके अलावा ट्रिपल का भी आखिर में बचना भी इस बात का सकेंत है कि WWE इसमें परिवार के सदस्यों को किसी न किसी स्टोरीलाइन में लगातार शामिल कर रहा है। हालांकि फैंस के लिए पुरानी बात हो गई, और WWE के इस फैसले से फैंस जरा भी खुश नहीं दिखे। WWE ने मेन इवेंट को शानदार बनाने के कई मौके गवांए। लेखक: डेनियल क्रंप, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor