#3 द शील्ड बनाम द न्यू डे
पिछले हफ्ते के शो में द न्यू डे ने रॉ के मैच में दखल दिया जिसकी वजह से डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स की हार हुई और उन्हें रॉ टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। फिर अगले हफ्ते शील्ड ने द न्यू डे को चुनौती दी और फिर दोनों के बीच मैच आधिकारिक हुआ। इस मैच के ज़रिए दोनों स्टेबल अपने आप को सबसे दमदार स्टेबल साबित करने की कोशिश करेंगे। एक तरफ द न्यू डे है जो सबसे लम्बे समय तक चैंपियन रही है तो वहीं दूसरी ओर शील्ड है जिसे दिसंबर 2012 से मई 2013 तक कोई हरा नहीं पाया था। इसलिए इनके बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच देखना काफी दिलचस्प होगा।
Edited by Staff Editor