#2 अनिश्चितता
सर्वाइवर सीरीज 2017 के नतीजों का अनुमान लगाना आसान नहीं है। सोमवार को होने वाले मैच में काफी अदला बदली की गई है, जिससे आखिरी समय पर मैचकार्ड बदल गया। जहां स्मैकडाउन पर बैरन कॉर्बिन ने अपना US ख़िताब बचाकर सर्वाइवर सीरीज पर मिज़ के खिलाफ लड़ने का मौका पाया। तो वहीं शार्लेट ने नटालिया को हराने के बाद चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ लड़ने उतरेंगी। मैच काफी दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है और शो के दौरान हमे नए फिउड्स, स्टार्स की वापसी और तो और रैसलर्स द्वारा एक दूसरे को धोखा देते हुए भी देखा जा सकता है। इसलिए ये पीपीवी सभी के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आएगा।
Edited by Staff Editor