#1 नई दुश्मनी की शुरुआत
चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में हमें पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के बीच मैच देखने मिलेगा। वहीं विमेंस चैंपियनशिप मैच में एलेक्सा ब्लिस का सामना शार्लेट फ्लेयर से होगा। इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़, स्मैकडाउन के US चैंपियन बैरन कॉर्बिन से लड़ेंगे। इनके बीच मैच हमने शायद ही पहले कभी देखें होंगे। वहीं जहां दोनों टीम के बीच होने वाले ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच में टीम रॉ की अगुवाई कर्ट एंगल कर रहे हैं तो टीम स्मैकडाउन की अगुवाई शेन मैकमैहन कर रहे हैं। टीम रॉ के आखरी समय मे हुए बदलाव के बाद उसमें अब कर्ट एंगल, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, समोआ जो और ट्रिपल एच हैं। टीम स्मैकडाउन में शेन मैकमैहन, बॉबी रुड, रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा और जॉन सीना है। इस मैच के बीच हमे नए फिउड्स बनते भी दिख सकते हैं। खासकर के रैसलमेनिया को ध्यान में रखते हुए नए फिउड्स की शुरुआत की जा सकती है। लेखक: जेम्स, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी