#4 महिला लैजेंड्स का सही इस्तेमाल न करना
द बैला ट्विन्स, टोरी विल्सन, लिलियन गार्सिया, मरीस, केली केली, जैकलिन, मिशेल मैक्कूल, टेरी रननेल, मारिया कनेलिस और ट्रिश स्ट्रैटस ने रॉ वे खास एपिसोड पर दस्तक दी। इन महिलाओं ने जो उपलब्धि हासिल की है उसे देखते हुए उनके लिए केवल एक मिनट की एंट्री देना और फिर वैसे ही छोड़ देना अच्छी बात नहीं है। इनके बीच कम से कम एक बैटल रॉयल होना चाहिए था।
ये महिलाएं काफी लम्बे समय से WWE के रिंग में नहीं थी और फिर उन्हें वापस एरीना में देखते हुए खुशी हो रही थी। दर्शकों को और ज्यादा खुशी होती अगर वो उन्हें रिंग में लड़ते देखते।
Edited by Staff Editor