#3 रॉयल रम्बल के लिए कोई बिल्ड अप नहीं
रॉयल रम्बल WWE के कैलेंडर का सबसे खास पीपीवी होता है। इस साल का इवेंट वेल्स फार्गो सेंटर, पेनसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया शहर में आयोजित होगा। ये रॉयल रम्बल का 30वां संस्करण होगा और यहां से रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत होगी। रॉ का ये खास एपिसोड रम्बल के पहले गो होम शो था।
रॉयल रम्बल के पहले होने वाले रॉ में अक्सर ज्यादा एक्शन देखने मिलता है और पीपीवी के पहले इसमें बैटल रॉयल आयोजित होता है। लेकिन इस हफ्ते हमे ऐसे कुछ देखने नहीं मिला। इसके अलावा कइयों को ऐसा लग रहा था कि कोई लैजेंड रॉयल रम्बल में एंट्री की घोषणा करेगा। इसके साथ साथ लैजेंड्स का अगर एक रॉयल रम्बल दर्शकों को देखने मिलता तो सभी को बहुत खुशी होती।
Edited by Staff Editor