#2 मैनहैटन सेंटर पर ज्यादा एक्शन देखने नहीं मिला
रॉ की 25वीं सालगिरह का आयोजन मैनहैटन सेंटर और बार्कलेज सेंटर से हुआ। मैनहैटन शो में दर्शकों ने शो से जुड़ी अपनी राय सबके सामने रखी। ट्विटर पर सभी की प्रतिक्रिया को देखते हुए पता चला कि उन्हें रॉ का ये खास शो पसंद नहीं आया।
मैनहैटन सेंटर में ज्यादा एक्शन देखने नहीं मिला जिसकी वजह से वहां दर्शक बोर होने लगे और फिर सभी ने "बुलशिट" और "वी वांट रिफंड" की चैंट्स शुरू कर दी। यहां पर क्रूज़रवेट डिवीज़न के दो मैचेस हुए जिन्हें टीवी पर दिखाया नहीं गया। WWE ने इस ऐतिहासिक वेन्यू को नज़रअंदाज़ किया।
Edited by Staff Editor