#1 "द डेडमैन" की फीकी वापसी
रॉ की 25वीं सालगिरह वाले एपिसोड में अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच किसी तरह के आमना-सामना होने की उम्मीद थी। इसलिए दर्शक द डेडमैन के वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे। मैनहैटन सेंटर में उन्होंने वापसी की जो एकदम फीकी रही। इसके बाद चीजें और बिगड़ने लगी। इसके बाद उन्होंने उन सभी का जिक्र किया जिन्हें उन्होंने हराया है। ये द अंडरटेकर द्वारा किया एक अजीब सा प्रोमो था। उम्मीद थी कि वो यहां पर अपने संन्यास की घोषणा करेंगे या फिर अपने अगले मैच के लिए चुनौती देंगे, लेकिन ऐसा कुछ देखने नहीं मिला। उनके प्रोमो का कोई मतलब नहीं बना और इसपर दर्शक खुद हैरान थे। लेखक: जेम्स, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor