#2 अपनी विरासत दूसरे को सौंपना
केन फिलहाल अपने राजनीतिक करियर को संवारने में लगे हुए हैं और एक दिन वह जरूर WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होंगे। उन्होंने अपने जीवन का अधिक समय WWE में बिताया और इतिहास में उन्हें जरूर WWE के सबसे महानतम सुपरस्टार्स में जगह मिलेगी।
अब जबकि वह रेसलिंग करते हुए कम ही दिखाई देते है, इसलिए कौन सा ऐसा सुपरस्टार है जो उनकी जगह ले सकता है? हमारे ख्याल से ब्रे वायट इसके लिए एकदम सही रहेंगे। उनका कैरेक्टर फीन्ड भी केन की तरह का मास्क कैरेक्टर है। इस हमले के जरिए WWE ने शायद संकेत दिए है कि द फीन्ड, केन की जगह लेने वाले हैं।
#1 नॉन-रेसलिंग दर्शकों को आकर्षित करने के लिए
WWE सुपरस्टार्स जो कि मेनस्ट्रीम वर्ल्ड में भी सफलता हासिल करते हैं वो कंपनी छोड़ने के बाद भी WWE के लिए किसी ब्रांड से कम नहीं होते है।
जॉन सीना और द रॉक अकसर WWE के तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आते हैं। वहीं केन ने इस हफ्ते राॅ में 24/7 सैगमेंट के दौरान कहा कि रॉ उनको अपने घर जैसा लगता है। भले ही यह सैगमेंट स्क्रिप्टेड था, लेकिन इस सैगमेंट के दौरान केन ने जो कुछ भी कहा इसमें कुछ-न-कुछ सच्चाई जरूर थी।
इस हफ्ते रॉ में मेयर केन का 24/7 चैंपियनशिप जीतना और उनपर जो हमला हुआ इसकी न्यूज रेसलिंग इंडस्ट्री के बाहर भी जरूर फैली होगी जिससे कई नए फैंस WWE से जुड़े होंगे।