#2 स्टिंग को एक अच्छा मैच देना
स्टिंग ने 2015 में पहली बार WWE में रेसलिंग की थी। इस बात को चार साल बीत चुके हैं लेकिन सभी जानते हैं कि स्टिंग का शरीर अब वैसा नहीं रहा।
ऐसे में अगर डॉक्टर स्टिंग को एक मैच लड़ने की इजाज़त देते हैं तो उन्हें द अंडरटेकर से लड़ाना बहुत बड़ी गलती होगी क्योंकि वो मैच एक फ्लॉप साबित हो सकता है। इससे ज़्यादा बढ़िया होगा कि स्टिंग को द फीन्ड के सामने उतारा जाए जोकि उनके मुकाबले थोड़े युवा हैं और आसानी से मैच को तकरीबन दस मिनट तक खींच सकते हैं।
#1 द फीन्ड के करियर को मिलेगी नई ऊंचाई
ये सबसे बड़ा कारण है कि क्यों द फीन्ड, स्टिंग का सामना करना चाहते हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं कि स्टिंग प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। वो एक ज़माने में WCW के फेस भी थे।
ऐसे में स्टिंग के साथ एक मैच लड़ना द फीन्ड के लिए फायदे का सौदा होगा। अगर द फीन्ड, स्टिंग को हराने में कामयाब हो जाते हैं तो ये उनके करियर की बड़ी उपलब्धियों में से एक होगा।