#4. फायरफ्लाई फनहाउस में इसका संकेत दे दिया गया है
ब्रे वायट फायरफ्लाई फनहाउस के एपिसोड के दौरान बच्चों के पसंदीदा ब्रे के खुशमिजाज करैक्टर के काम में विंस मैकमैहन के पपेट ने बाधा डाली और उन्होंने हैल इन ए सेल में स्ट्रोमैन और रॉलिंस को चैलेंज देने के लिए वायट की आलोचना की।
हालांकि, जल्द ही वायट ने पैसे देकर उनको चुप कराया। ब्रे ने आगे कहा कि कोई ऐसी चीज जो स्ट्रोमैन और रॉलिंस के पास है, वह उन्हें प्रिय है और वह उन दोनों को हैल में मिलेंगे।
इस एपिसोड को देखकर साफ़-साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि द फीन्ड अगले हफ्ते कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में दखल दे सकते हैं।
इसके अलावा ब्रे वायट ने टीमों के बारे में जिक्र करते हुए शायद सर्वाइवर सीरीज के बारे में कुछ संकेत देने की कोशिश की है।
Published 03 Sep 2019, 15:45 IST