अगले हफ्ते रॉ मैडिसन स्क्वॉयर गार्डन से लाइव आएगा। आपको बता दें, डब्लू डब्लू ई(WWE) जब भी किसी इवेंट के लिए MSG का रुख करता है तो उनकी कोशिश होती है कि वो जबरदस्त शो दे। शायद इसलिए अगले हफ्ते रॉ में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के लिए स्टोन कोल्ड आने वाले हैं। इस बात की जानकारी टेक्सास रैटलस्नेक ने दी जिसके बाद WWE ने भी ट्वीट कर इस खबर पर मुहर लगाई।
यह कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग पहले इसी हफ्ते होने वाला था, लेकिन रॉ टैग टीम चैंपियंस के बीच झड़प और उसके बाद द ओसी के दखल के बाद WWE को अपना निर्णय बदलना पड़ा और अगले हफ्ते ऐसा कुछ न हो, शायद इसलिए स्टोन कोल्ड आने वाले हैं।
लेकिन क्या हो अगर ये कॉन्ट्रैक्ट साइन सैगमेंट इसलिए किया गया ताकि कई सारी स्टोरीलाइन को एक किया जा सके और शायद ऐसा करने के पीछे ब्रे वायट का हाथ हो।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों अगले हफ्ते रॉ में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग में द फीन्ड दखल दे सकते हैं।
#5. द हैल इन ए सेल मैच
Golden 1 Center ने ट्वीट करके बताया कि ब्रे वायट ने सैथ रॉलिंस या ब्रॉन स्ट्रोमैन को 27 अगस्त को हैल इन ए सेल मैच के लिए चैलेंज किया था और सभी को लगा कि बहुत बड़ी गलती हो गई है और Golden 1 Center सोशल मीडिया टीम से किसी ने समय से पहले ही इसकी जानकारी लीक कर दी है।
लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जल्द ही ट्वीट करके इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया
आश्चर्यजनक रूप से, स्ट्रोमैन ने इस ट्वीट में ब्रे के साथ अपने अतीत के बारे में भी चर्चा की है।
जैसा कि आप देख सकते हैं कि ट्वीट में ब्रे ने स्ट्रोमैन को बेबीबॉय कहा है और संकेत देने की कोशिश की है कि वह किसी भी हद तक जा सकते हैं।
अगर द फीन्ड, स्ट्रोमैन या रॉलिंस में से किसी के खिलाफ हैल इन ए सेल में मैच लड़ना चाहते हैं तो वह जरुर इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग में दखल देंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं