5 वजह जिनसे WWE का भविष्य काफी अच्छा है

hqdefault-1492878916-800

WWE एक पब्लिक्ली ट्रेडेड कंपनी है जिसकी पूरी दुनिया में व्यापक पहुंच है। बहुत कुछ एक अच्छी फ़ास्ट फ़ूड चेन की तरह वे ऐसी चीजें कर सकते हैं जो उन्हें और मजबूती से खड़ा कर देती है और बेहतर विकास के साथ ही आगे बढ़ने के अवसर भी प्रदान करती है। पिछले कुछ सालों से, WWE लगातार तरक्की और कई तरीकों से खुद को विकसित करता जा रहा है, साथ ही कई ऐसी चीजें भी करता आ रहा है जो इसे दूसरे प्रमोशनों से अलग और बेहतर बनाये हुए हैं। दूसरी कंपनियां भी अच्छी तरह से संचालित होकर काम कर रही हैं लेकिन अपने शिखर पर भी WWE आराम नई करता और यहां से और आगे बढ़ने व नए आयाम स्थापित करने की कोशिश करता है। आगे WWE के लिए क्या क्या मौके हैं इसे लेकर उत्साहित होने के कई कारण हैं और उन्ही में से 5 यहां दिए जा रहे हैं।

टैग टीम डिवीज़न इस समय आगे बढ़ने की राह पर हैं

WWE के सबसे मजबूत और सबसे ज्यादा नजरअंदाज किये गए डिवीज़न में से एक है टैग टीम डिवीज़न। चाहे यह रॉ पर हो या स्मैक डाउन लाइव पर, वे अपने पास दुनिया की कुछ सबसे अच्छी और प्रतिभाशाली टीमों के होने का दावा कर सकते हैं। एंज़ो और कैस व अमेरिकन एल्फा जैसी टीमों को NXT में विकसित करने के बाद मेन रोस्टर पर ले आया गया है। फैंस निश्चित रूप से इस बात से भी काफी उत्साहित होंगे कि उनके अलावा भी कई दूसरी अच्छी और प्रभावशाली टैग टीम भी कतार में हैं। विशेष रूप से दो टीमों ने असाधारण कौशल दिखाया है और वे रॉ या फिर स्मैकडाउन लाइव पर किसी के साथ भी मुकाबला कर सकते हैं। एक और टीम जिसे देखने का मौका अभी WWE फैंस को नहीं मिलेगा क्योंकि इस समय वे इंजरी के कारण किनारे पर रख दिए गए हैं - टीएम - 61 है। मिलर और थोर्न करिश्माई और रोमांचक हैं। मेन रोस्टर पर उनका भविष्य उज्जवल और चमकदार है।

इस समय रॉ का रोस्टर मजबूत है और इसमें गहराई भी है

191_raw_04032017ca_3458-3b5504d5c74750f039a6ae9088fe9995-2-d92d236b-84aa-44bc-a33a-0d35fc9ed2d2-1492878974-800

2016 में जब से ब्रांड अलग हुए हैं, रॉ को बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। मेन इवेंट में ज्यादातर रॉलिंस, ओवन्स, रेंस और जैरिको ही शामिल रहे हैं। ऐसे में जब बहुत सारे अच्छे परफॉर्मर्स आपके पास नहीं होते, आप बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं। फिन बैलर भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद इंजर्ड हो गए थे। इस डीमन किंग की अनुपस्थिति ने रॉलिंस को रॉ का चेहरा बनने का मौका दे दिया और वे रेंस के साथ रोस्टर पर बचे दो टॉप फैंस फेवरेट बन गए। बैलर की वापसी और साथी ही समोआ जो का रोस्टर से जुड़ना, आगे कई नए और ताजा मुकाबलों की भूमिका तैयार करेगा।

स्मैकडाउन लाइव लगातार कॉम्पिटेटिव बना हुआ है

smackdown_live-1493129610-800

WWE की हाल की कुछ सबसे बेहतरीन स्टोरीलाइन निश्चित रूप से स्मैक डाउन लाइव पर ही दिखाई दी हैं। एक और बात जो स्मैकडाउन के पक्ष में जाती है वो ये कि हर प्रोमो में रैसलरों के बीच होने वाली कहासुनी काफी वास्तविक लगती है। एक प्रतिभाशाली रैसलर रिंग में अपनी कहानी अपने एक्शन से बताता है लेकिन एक अच्छी तरह से लिखा गया प्रोमो इसे किसी और ही स्तर तक ले जाता है। अगर ज्यादा पीछे न जाएं तो भी द मिज़, मरीस, जॉन सीना और निकी बेला के बीच हाल में ही हुई बहस को देख लीजिये। क्या बैला और मरीस के बीच कोई तर्कसंगत झगड़ा था ? सीना द्वारा अतीत में की गई राजनीति की अफवाहें फैलाई गई और पिछले दिनों के मुद्दों ने इस स्टोरीलाइन को और अधिक वास्तविक बना दिया। ब्रे वायट और एजे स्टाइल्स WWE चैंपियन बने तो सीना ने रिक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। उनके छोटे छोटे प्रोग्राम यंग टैलेंट को विकसित होने और उन्हें एक सार्थक और दिलचस्प प्रोग्राम में शामिल होने का मौका देते हैं। इस बात पर विश्वास करने का कोई कारण नहीं है कि ये प्रोग्राम जल्द ही बंद हो सकते हैं।

क्रूजवेटर डिवीजन की स्टोरीलाइन और कैरेक्टर डेवलपमेंट

cruiserweight-660x330-1492879109-800-1493203675-800

2016 में हुए क्रूजरवेट क्लासिक के बाद कई WWE फैंस एक पूरे नए डिवीज़न को लेकर काफी उत्साहित हैं और यह इसका एक अच्छा मौका बन सकता है। शुरूआती दिनों में ऐसा लग रहा था कि क्रूजवेट डिवीजन की बहुत अधिक धूम नहीं रहने वाली। हालांकि जैसे जैसे समय बीतता गया, बढ़ते हुए टैलेंट के साथ इस डिवीज़न का भी आश्चर्यजनक विकास होने लगा। पिछले कुछ सालों में एक सबसे शानदार बदलाव इसकी स्टोरीलाइन के विकास के रूप में हुआ। उदहारण के लिए आप इस समय चल रहे ब्रायन केंड्रिक और अकीरा टोजावा के बीच के विवाद को देख सकते हैं। टैलंट सिर्फ मुकाबलों पर ही निर्भर नहीं रह सकते बल्कि उनके कैरेक्टर को भी हर प्रकार से विकसित करना होता है। इसका एक सबसे अच्छा उदहारण इस समय के क्रूजवेट चैंपियन नेविल हैं।

रोस्टर पर टैलेंट का लगातार विस्तार हो रहा है

shinsuke-nakamura-1493320982-800

अमीर और अमीर होते जाते हैं, यह कहावत WWE के सन्दर्भ में बिलकुल सही है। पिछले कुछ सालों के दौरान आने वाले टैलेंट को देखते हुए यह बिलकुल साफ़ है कि वे ऐसा रोस्टर बनाने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं जिसमे न सिर्फ गहराई हो बल्कि उसमे इतनी अधिक संभावनाएं हों जोकि अच्छे मुकाबलों की कोई कमी कभी न होने पाए। रॉ और स्मैकडाउन लाइव से लेकर NXT और 205 लाइव तक, बहुत अधिक संख्या में पुरुष और महिलाएं इस प्रमोशन में शामिल हैं, जो इसकी गहराई को बताता है। इस बात पर बहस करना बेकार है कि इतने सारे टैलेंटेड पुरुषों और महिलाओं को अपने साथ जोड़कर कितनी अच्छे तरीके से इस प्रमोशन ने खुद को स्थापित किया है। ऐसा बिलकुल भी नहीं लगता है कि यह सिलसिला हाल फिलहाल रुकने वाला है। एक बार यूरोपियन टाइटल मिल जाने के बाद, यह कंपनी अपने रोस्टर को आगे बढ़ाने के साथ खुद भी आगे बढ़ती गयी। WWE यूनाइटेड चैंपियनशिप के जुड़ने और एशिया से आने वाले एक अन्य टाइटल के विचार के साथ के साथ ही यह बात समझ में आ जाती है कि अपने रोस्टर को बढ़ाकर WWE की यह कंपनी कैसे ग्लोबल बनती जा रही है। लेखक - मार्क मेडिसन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव