इस समय रॉ का रोस्टर मजबूत है और इसमें गहराई भी है
Ad
2016 में जब से ब्रांड अलग हुए हैं, रॉ को बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। मेन इवेंट में ज्यादातर रॉलिंस, ओवन्स, रेंस और जैरिको ही शामिल रहे हैं। ऐसे में जब बहुत सारे अच्छे परफॉर्मर्स आपके पास नहीं होते, आप बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं। फिन बैलर भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद इंजर्ड हो गए थे। इस डीमन किंग की अनुपस्थिति ने रॉलिंस को रॉ का चेहरा बनने का मौका दे दिया और वे रेंस के साथ रोस्टर पर बचे दो टॉप फैंस फेवरेट बन गए। बैलर की वापसी और साथी ही समोआ जो का रोस्टर से जुड़ना, आगे कई नए और ताजा मुकाबलों की भूमिका तैयार करेगा।
Edited by Staff Editor