क्रूजवेटर डिवीजन की स्टोरीलाइन और कैरेक्टर डेवलपमेंट
Ad
2016 में हुए क्रूजरवेट क्लासिक के बाद कई WWE फैंस एक पूरे नए डिवीज़न को लेकर काफी उत्साहित हैं और यह इसका एक अच्छा मौका बन सकता है। शुरूआती दिनों में ऐसा लग रहा था कि क्रूजवेट डिवीजन की बहुत अधिक धूम नहीं रहने वाली। हालांकि जैसे जैसे समय बीतता गया, बढ़ते हुए टैलेंट के साथ इस डिवीज़न का भी आश्चर्यजनक विकास होने लगा। पिछले कुछ सालों में एक सबसे शानदार बदलाव इसकी स्टोरीलाइन के विकास के रूप में हुआ। उदहारण के लिए आप इस समय चल रहे ब्रायन केंड्रिक और अकीरा टोजावा के बीच के विवाद को देख सकते हैं। टैलंट सिर्फ मुकाबलों पर ही निर्भर नहीं रह सकते बल्कि उनके कैरेक्टर को भी हर प्रकार से विकसित करना होता है। इसका एक सबसे अच्छा उदहारण इस समय के क्रूजवेट चैंपियन नेविल हैं।
Edited by Staff Editor