रोस्टर पर टैलेंट का लगातार विस्तार हो रहा है
अमीर और अमीर होते जाते हैं, यह कहावत WWE के सन्दर्भ में बिलकुल सही है। पिछले कुछ सालों के दौरान आने वाले टैलेंट को देखते हुए यह बिलकुल साफ़ है कि वे ऐसा रोस्टर बनाने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं जिसमे न सिर्फ गहराई हो बल्कि उसमे इतनी अधिक संभावनाएं हों जोकि अच्छे मुकाबलों की कोई कमी कभी न होने पाए। रॉ और स्मैकडाउन लाइव से लेकर NXT और 205 लाइव तक, बहुत अधिक संख्या में पुरुष और महिलाएं इस प्रमोशन में शामिल हैं, जो इसकी गहराई को बताता है। इस बात पर बहस करना बेकार है कि इतने सारे टैलेंटेड पुरुषों और महिलाओं को अपने साथ जोड़कर कितनी अच्छे तरीके से इस प्रमोशन ने खुद को स्थापित किया है। ऐसा बिलकुल भी नहीं लगता है कि यह सिलसिला हाल फिलहाल रुकने वाला है। एक बार यूरोपियन टाइटल मिल जाने के बाद, यह कंपनी अपने रोस्टर को आगे बढ़ाने के साथ खुद भी आगे बढ़ती गयी। WWE यूनाइटेड चैंपियनशिप के जुड़ने और एशिया से आने वाले एक अन्य टाइटल के विचार के साथ के साथ ही यह बात समझ में आ जाती है कि अपने रोस्टर को बढ़ाकर WWE की यह कंपनी कैसे ग्लोबल बनती जा रही है। लेखक - मार्क मेडिसन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव