WWE काशो रैसलमेनिया 34 एक बड़ा इवेंट था जिसमें 60 से ज्यादा देश से लगभग 70,000 लोग उपस्थित रहे। इस इवेंट में कई शानदार मुकाबले हुए और रोंडा राउजी और सैथ रॉलिन्स जैसे रैसलरों ने शानदार प्रदर्शन भी किया। हालांकि इस इवेंट में हमें कई अच्छे मैच भी देखने को मिले, जिसकी वजह से फैन्स और समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। WWE 27 अप्रैल को जेद्दाह में ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच कराने जा रहा है और शुक्रवार को होने वाले इस इवेंट में हमें स्टैक्ड मैच कार्ड, अनपेक्षित शर्तों और कुछ बड़े नामों की वापसी की वजह से शानदार होने वाला है, यह इवेंट इस साल के रैसलमेनिया से बेहतर हो सकता है। आइए गौर करते इसके 5 मुख्य कारणों पर।
# 5 कास्केट मैच की वापसी 
अंडरटेकर और कास्केट मैच एक साथ चलते हैं। टेकर कई ऐसे मुकाबलों में शामिल रहे हैं और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को कास्केट में बंद किया है ।
रैसलमेनिया में वापसी करते है टेकर ने जॉन सीना को महज 165 सेकेंड में हरा दिया जो WWE` यूनिवर्स को अच्छा नहीं लगा। हिप सर्जरी कराने के बाद वापसी कर रहे टेकर पूरी तरह से फिट दिखाई दे रहे हैं और वे अपने अगले रन के लिए भी तैयार हैं।
WWE कास्केट मैच को ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच के दौरान वापस ला रहा है। बिज़नेस के लिए यह अच्छा साबित होगा और दर्शकों को काफी लुभाएगा। 2008 के बाद यह पहली बार होगा डैडमेन इस मुकाबले में भाग लेंगे।
1 / 5
NEXT