3 जॉन सीना को कम से कम स्क्वाश नहीं मिलेगा
जॉन सीना स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे बड़े चेहरों में से एक हैं और उनका रैसलमेनिया में महज दो मिनटों में अडरटेकर के हाथों हारना काफी निराशाजनक रहा, इसका किसी ने अनुमान भी नहीं लगाया था। लगातार शिकस्त झेलने की वजह से सीना अपने करियर के पतन पर आकर खड़े हो गए हैं। ट्रिपल एच के साथ एक मुकाबला उनको वापसी करने का मौका दे देगा। सीना जीते या हारे यह एक अलग मुद्दा है लेकिन इस मुकाबले से उन्हें अपनी खोई साख वापस पाने में मदद मिल सकती है।
Edited by Staff Editor