दोनो पार्ट्स के बीच लंबा गैप
मैच एक और भाग दो? बहुत नाइंसाफी है ये। सही मायनों में ये सोच हर उस फैन की रही होगी जिसने ये मैच देखा। मतलब पहले वो इस मैच का एक भाग स्क्रीन पर देख रहा है, और फिर एक नया मैच वापिस से रिंग में सैथ रॉलिन्स वर्सेज समोआ जो का, और इसके खत्म होते ही वापस से इस मैच का दूसरा भाग। ये इतना लंबा अंतराल था, जिसने फैंस को इस मैच से विमुख कर दिया और फिर धीरे धीरे लोगों का इसमें इंट्रस्ट ही खत्म हो गया। मतलब सिर्फ प्रॉपर प्रोग्रामिंग की कमी ने इस अद्भत मैच को औंधे मुँह गिरा दिया।
Edited by Staff Editor