ब्रे को ये जीतने के लिए भी मदद लेनी पड़ी
एक मैच जिसकी पराकाष्ठा ही अलग थी, आखिरकार एक ऐसे रूप में बदल गया जिसको देखकर हॉरर वाली फीलिंग तो नही आई, और उसको भी जीतने के लिए ब्रे को बाहरी इंटरफेरेंस की ज़रूरत पड़ी। अगर सिंह ब्रदर्स और जिंदर महल द्वारा वो बेल्ट वाला मूमेंट और इंटरफेयर नही किया जाता तो ब्रे खुद अपने बनाए हाउस ऑफ हॉरर मैच को हार ही जाते। अब जब ये खत्म हो गया है तो हम उम्मीद करते हैं कि अब दोबारा हमें ये मैच कभी देखने को ना मिले। लेखक: ब्रैंडन लैशर, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor