जब इंटरनेट पर रैसलमेनिया के लिए जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर के मैच की अफवाह उडी तब सभी दर्शक पागल हो गए। यहां तक कि न्यूज़ आउटलेट में इसके बारे में बात की और सभी इसे लेकर उत्सुक हो गए। फिर कुछ महीने बाद आज हमें खबर मिल रही है कि रैसलमेनिया पर मिक्स्ड टैग टीम मैच हो सकता है। कई दर्शक इस मैच के पक्ष में नहीं थे। जॉन सीना और निकी बैला बनाम द मिज़ और मरीस का मैच सुनने में कुछ खास तो नहीं है, लेकिन ये मैच असरदार ज़रूर हो सकता है। इस फाइट से रैसलमेनिया पूरा दिखाई दे रहा है। ये रहे रैसलमेनिया 33 पर जॉन सीना और निकी बैला बनाम द मिज़ और मरिसे के मैच से कंपनी को होने वाले 5 फायदे:
मिज़ को मेन इवेंट स्पॉट मिलेगा
चाहे कोई कुछ भी कहे, रैसलमेनिया पर जॉन सीना के खिलाफ कोई भी मैच मेन इवेंट मैच होता है। मैचकार्ड पर सीना के नाम से कई दर्शक इसकी ओर खिंचे चले आते हैं। साल 2016 में कमाल का काम करने के बाद द मिज़ को मेन इवेंट वाला स्थान ज़रूर मिलना चाहिए। पिछले साल कमाल का काम करने के बाद भी अगर मिज़ को मेन इवेंट में जगह नहीं मिलती तो ये बड़े दुःख की बात होती। मैच का चाहे जो भी नतीजा निकले, लेकिन कंपनी के फेस के साथ पे पर व्यू का हिस्सा बनना मिज़ के लिए बडी बात है।
मरीस अपना रैसलिंग टैलेन्ट दिखाएंगी
मरीस में केवल सुंदरता के गुण नहीं, बल्कि रैसलिंग के भी गुण हैं। वो OVW डेवलपमेंटल ट्रेनिंग का हिस्सा रह चुकी हैं और कई इंडिपेंडेंट सर्किट में काम कर चुकी हैं। साल 2010 में मरीस ने डिवास चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीता था और वो दो बार की डिवास चैंपियन भी रह चुकी हैं। WWE यूनिवर्स को याद दिलाना होगा की मरीस रिंग में बहुत अच्छी हैं और ऐसा करने का सबसे अच्छा ढंग है। रैसलमेनिया पर उन्हें रिंग के अंदर लड़ने का मौका देना। इससे मरीस अपने करियर को और ऊंचाई पर लेकर जा सकती हैं।
सीना ख़िताब से दूर रहेंगे
रॉयल रम्बल पर इतिहास रचने के बाद कुछ दिनों के अंतराल में जॉन सीना ने दो बार ब्रे वायट को आगे पुश किया। कई रैसलर्स सीना की मदद से अपने करियर को ऊंचाई पर ले जाने में कामयाब हुए हैं। अब जब WWE ने उन्हे ख़िताब की रेस से बाहर कर दिया है, तो भी दर्शकों को शिकायत है ? इस टैग टीम मैच से मिज़ पर रोशनी पड़ेगी और ख़िताबी जंग में नयापन बना रहेगा। इस मैच में कोई ख़िताब दांव पर नहीं लगा लेकिन फिर भी सीना के कारण दर्शक इस मैच की ओर आकर्षित होंगे। आगे जाकर जब सीना मूवी कर के वापस लौटेंगे तो वापस WWE चैंपियनशिप के पीछे जा सकते हैं। ऐसा में सीना के ख़िताबी दौर में कुछ नयापन आएगा।
मुख्य आकर्षण
इस समय कंपनी के सबसे लोकप्रिय कपल, जॉन सीना और निकी बैला हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है। केवल रिंग के अंदर नहीं बल्कि रिंग के बाहर भी उनकी काफी लोकप्रियता है। इसका उदहारण है बैला का टोटल डीवाज़ और सीना जिन्हें 'फेस डैट रन्स द प्लेस' कहा जाता है। सोशल मीडिया पर भी दोनों के लाखों प्रसंशक है और वो सब इनसे जुड़े हर मैच में दिलचस्पी लेते हैं। स्टारडम की ऊंचाई पर पहुंचने का रास्ता दोनों को इस मैच से मिल सकता है। वहीं मिज़ भी एक मूवी स्टार हैं और वो भी कई दर्शक को इस मैच की ओर आकर्षित करेंगे। सभी स्टार्स मिलकर लाखों दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे जिससे कंपनी को बहुत मुनाफा होगा।
मिज़ और सीना की केमिस्ट्री
आप में से कईयों को याद होगा सीना और मिज़ ने मिलकर टेलीविज़न पर एक से बढ़कर एक मैचेस दिए हैं। दोनों के बीच ऐसी केमिस्ट्री है जो दर्शकों को उनके सीट से बांध कर रख देती है। दोनों के बीच कई फ्यूड हो चुके हैं। रैसलमेनिया 2011 में ये दोनों मेन इवेंट का हिस्सा थे। ये बात साबित करती है कि दोनों एक साथ रिंग में कितने अच्छे हैं। मिज़ में ये काबिलियत है कि वो सीना के साथ शानदार फ्यूड कर सकते हैं। उनके बीच फ्यूड की शुरुआत खुद मिज़ ने ही की थी। आप चाहे माने या ना माने, लेकिन इस समय द मिज़ ही कंपनी के सबसे बड़े हील हैं। वो दर्शकों को ले ध्यान अपनी ओर खींचते हुए उन्हें ग़ुस्सा दिलाते हैं और बड़े आसानी से बेबीफेस को मजबूत दिखा देते हैं। उदहारण के तौर पर इस हफ़्ते का स्मैकडाउन एपिसोड ले लीजिए। सीना की एंट्री पर उन्हें काफी 'बूज़' मिले, लेकिन उनके जाते समय सभी ने उन्हें चीयर किया। लेखक: मैथ्यू अबुवा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी