सीना ख़िताब से दूर रहेंगे
रॉयल रम्बल पर इतिहास रचने के बाद कुछ दिनों के अंतराल में जॉन सीना ने दो बार ब्रे वायट को आगे पुश किया। कई रैसलर्स सीना की मदद से अपने करियर को ऊंचाई पर ले जाने में कामयाब हुए हैं। अब जब WWE ने उन्हे ख़िताब की रेस से बाहर कर दिया है, तो भी दर्शकों को शिकायत है ? इस टैग टीम मैच से मिज़ पर रोशनी पड़ेगी और ख़िताबी जंग में नयापन बना रहेगा। इस मैच में कोई ख़िताब दांव पर नहीं लगा लेकिन फिर भी सीना के कारण दर्शक इस मैच की ओर आकर्षित होंगे। आगे जाकर जब सीना मूवी कर के वापस लौटेंगे तो वापस WWE चैंपियनशिप के पीछे जा सकते हैं। ऐसा में सीना के ख़िताबी दौर में कुछ नयापन आएगा।
Edited by Staff Editor