मुख्य आकर्षण
इस समय कंपनी के सबसे लोकप्रिय कपल, जॉन सीना और निकी बैला हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है। केवल रिंग के अंदर नहीं बल्कि रिंग के बाहर भी उनकी काफी लोकप्रियता है। इसका उदहारण है बैला का टोटल डीवाज़ और सीना जिन्हें 'फेस डैट रन्स द प्लेस' कहा जाता है। सोशल मीडिया पर भी दोनों के लाखों प्रसंशक है और वो सब इनसे जुड़े हर मैच में दिलचस्पी लेते हैं। स्टारडम की ऊंचाई पर पहुंचने का रास्ता दोनों को इस मैच से मिल सकता है। वहीं मिज़ भी एक मूवी स्टार हैं और वो भी कई दर्शक को इस मैच की ओर आकर्षित करेंगे। सभी स्टार्स मिलकर लाखों दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे जिससे कंपनी को बहुत मुनाफा होगा।
Edited by Staff Editor