कर्ट एंगल और जेसन जॉर्डन की स्टोरी ना चलने के 5 कारण

इस मंडे नाईट रॉ में कर्ट एंगल और कोरी ग्रेव्स के टेक्स्ट मैसेजों के रहस्य का निष्कर्ष उस समय निकलते देखा जब इस बात का खुलासा हुआ कि जेसन जॉर्डन, कर्ट एंगल के बेटे हैं। कुछ फैंस को इस खुलासे से निराशा हुई और उन्होंने यह महसूस किया कि यह थोड़ा एंटी क्लाइमेक्स था। कुछ तरीकों से यह युवा और अगले टैलेंट के रूप में जॉर्डन के लिए अच्छा था। जहां तक इन्हें पिता और पुत्र के रूप में दिखाने की बात है, इसमें कई जटिलताओं और दूसरे मतलबों को जोड़ सकते हैं, जिसका परिणाम एक बेहद खींची हुई स्टोरीलाइन के रूप में सामने आता है जिसपर काम करना मुश्किल है। आइये अब बिना किसी देरी के ऐसे 5 कारणों पर नजर डालते हैं जो या बताएंगे कि कर्ट एंगल / जेसन जॉर्डन की कहानी क्यों नहीं चली पायी।


# 5 कर्ट ने वास्तव में कुछ भी गलत नहीं किया था

youtube-cover

स्टोरीलाइन कुछ ऐसे बनाई गयी थी जो एंगल के WWE करियर को बर्बाद कर सकती थी। हालांकि इस खुलासे के बाद भी कि एंगल की एक नाजायज औलाद है, वास्तव में उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया था। उन्होंने यह साफ़ तौर पर बता दिया था कि उन्हें जेसन जॉर्डन के बारे में हाल ही में पता चला है, इसलिए वास्तव में ऐसा कोई मुद्दा था ही नहीं कि वे अपने बेटे द्वारा उपेक्षित किये जाएं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि गर्भ के समय में वे उनकी मां के साथ संबंध में थे, इसलिए इसे बोलने में कोई अड़चन नहीं है। ऐसे में यह खुलासा कैसे एंगल को बर्बाद कर सकता था और एंगल और ग्रेव्स ने इसे करियर एंडिंग थ्रेट्स के रूप में क्यों प्रचारित किया।

# 4 यह आपके लैजेंड्री स्टार्स को नुकसान पहुंचाती है

adad-1500459114-800

WWE अक्सर रैंडी ऑर्टन, शेर्लेट फ्लेयर और ऐसे ही कई दूसरे, तीसरी और दूसरी जेनरेशन के स्टार्स की पारिवारिक विरासत का प्रयोग नए स्टार्स को बनाने के लिए करता आया है। कर्ट एंगल को नकली बेटा देना, ऐसे वास्तविक विरासत वाले स्टार्स की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाता है। इस बात पर बहस हो सकती है कि एंगल/ जॉर्डन के संबंध ने वास्तविक परिवारों के महत्त्व को कम किया है जिसका कंपनी लगातार प्रयोग करती आयी है।

# 3 यहां पीछे जाने का कोई मोड़ नहीं है

045_sd_04252017jg_0211-d971e80f55f30c4373ce12ff29534de8-1500459010-800

इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि WWE ने इस रास्ते से वापस लौटने का विकल्प चुना है। अगर जेसन जॉर्डन इस भूमिका में नाकामयाब रहते हैं, WWE वापस जाकर उन्हें दोबारा से रीपैकेज नहीं कर सकता है और इस तथ्य से पलट नहीं सकता है कि उन्होंने उन्हें, ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट का बेटा बनाने का फैसला लिया था। अगर WWE, कभी ऐसी स्टोरीलाइन बनाने का फैसला करती है जिसमें वे एंगल को हटा कर जॉर्डन को किसी दूसरे तरीके से बुक करते हैं तो यह कंपनी की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाएगी। ऐसा बिलकुल नहीं लगता कि जिस बात का खुलासा हमने देखा उसे WWE कभी झुठला सकती है, इसलिए यह देखना अब मुश्किल होगा कि जेसन जॉर्डन के करियर का क्या होगा अगर उनको बढ़ावा देने का यह प्रयास फेल हो जाता है। # 2 विश्वसनीयता मर चुकी है 4 WWE नेटवर्क, WWE 24, राइड एलोंग, टेबल फॉर 3 और ऐसी ही कई सारी डॉक्यूमेंट्री और रियलिटी स्टाइल के शो बना चुका है। यह सारे शोज अक्सर एक स्टोरीलाइन पर चलते हुए अंदरूनी जानकारियों को बताते हैं, जहां सुपरस्टार अपने कैरेक्टर से बाहर आते हुए दिखाई देते हैं। WWE स्टोरीलाइन के साथ एक यूनिक टर्न लेता है और अब यह तय करने की आवश्यकता है, कि क्या वो स्वीकार करने को तैयार होंगे कि इन प्रोग्राम्स में जॉर्डन एंगल के रीयल बेटे नहीं हैं या फिर वे जॉर्डन और एंगल के संबंधों को वैध मानकर इन शोज की विश्वसनीयता को नुक्सान पहुंचना चाहते हैं।

# 1 इसका कोई पे ऑफ नहीं है
youtube-cover

दुर्भाग्य से, इसकी संभावना नहीं है कि इसका कोई ऐसा वास्तविक पे ऑफ होगा जो कि संतोषजनक कहा जा सके। जॉर्डन के मंडे नाईट रॉ पर एक ऊपरी मिड कार्ड रैसलर बनने की उम्मीद है। अपने पिता के खिलाफ उनके हील में बदलने और एंगल के साथ उनका मुकाबला होने की संभावना भी न के बराबर है। इसके विपरीत, उस स्टोरीलाइन की भी कोई संभावना नहीं है जिसमें एंगल अपने बेटे को रॉ के टॉप पर पहुंचाने और WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनाने के लिए ट्रेंड करें। इन दो संभावनाओं को आजमाने के अलावा, यह देखना काफी मुश्किल भरा होगा कि जो स्टोरीलाइन चली आ रही है उसका और क्या पे ऑफ़ हो सकता है। यह सिर्फ जॉर्डन को स्मैक डाउन के लोअर मिड कार्ड टैलेंट से रॉ के अपर मिड कार्ड के सिंगल टैलेंट में बदलने का एक अजीब तरीका ही लगता है।

लेखक - बिली भाटी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications