# 4 यह आपके लैजेंड्री स्टार्स को नुकसान पहुंचाती है
WWE अक्सर रैंडी ऑर्टन, शेर्लेट फ्लेयर और ऐसे ही कई दूसरे, तीसरी और दूसरी जेनरेशन के स्टार्स की पारिवारिक विरासत का प्रयोग नए स्टार्स को बनाने के लिए करता आया है। कर्ट एंगल को नकली बेटा देना, ऐसे वास्तविक विरासत वाले स्टार्स की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाता है। इस बात पर बहस हो सकती है कि एंगल/ जॉर्डन के संबंध ने वास्तविक परिवारों के महत्त्व को कम किया है जिसका कंपनी लगातार प्रयोग करती आयी है।
Edited by Staff Editor