# 3 यहां पीछे जाने का कोई मोड़ नहीं है
इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि WWE ने इस रास्ते से वापस लौटने का विकल्प चुना है। अगर जेसन जॉर्डन इस भूमिका में नाकामयाब रहते हैं, WWE वापस जाकर उन्हें दोबारा से रीपैकेज नहीं कर सकता है और इस तथ्य से पलट नहीं सकता है कि उन्होंने उन्हें, ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट का बेटा बनाने का फैसला लिया था। अगर WWE, कभी ऐसी स्टोरीलाइन बनाने का फैसला करती है जिसमें वे एंगल को हटा कर जॉर्डन को किसी दूसरे तरीके से बुक करते हैं तो यह कंपनी की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाएगी। ऐसा बिलकुल नहीं लगता कि जिस बात का खुलासा हमने देखा उसे WWE कभी झुठला सकती है, इसलिए यह देखना अब मुश्किल होगा कि जेसन जॉर्डन के करियर का क्या होगा अगर उनको बढ़ावा देने का यह प्रयास फेल हो जाता है।
Edited by Staff Editor