WWE नेटवर्क, WWE 24, राइड एलोंग, टेबल फॉर 3 और ऐसी ही कई सारी डॉक्यूमेंट्री और रियलिटी स्टाइल के शो बना चुका है। यह सारे शोज अक्सर एक स्टोरीलाइन पर चलते हुए अंदरूनी जानकारियों को बताते हैं, जहां सुपरस्टार अपने कैरेक्टर से बाहर आते हुए दिखाई देते हैं। WWE स्टोरीलाइन के साथ एक यूनिक टर्न लेता है और अब यह तय करने की आवश्यकता है, कि क्या वो स्वीकार करने को तैयार होंगे कि इन प्रोग्राम्स में जॉर्डन एंगल के रीयल बेटे नहीं हैं या फिर वे जॉर्डन और एंगल के संबंधों को वैध मानकर इन शोज की विश्वसनीयता को नुक्सान पहुंचना चाहते हैं।
Edited by Staff Editor