# 1 इसका कोई पे ऑफ नहीं है
दुर्भाग्य से, इसकी संभावना नहीं है कि इसका कोई ऐसा वास्तविक पे ऑफ होगा जो कि संतोषजनक कहा जा सके। जॉर्डन के मंडे नाईट रॉ पर एक ऊपरी मिड कार्ड रैसलर बनने की उम्मीद है। अपने पिता के खिलाफ उनके हील में बदलने और एंगल के साथ उनका मुकाबला होने की संभावना भी न के बराबर है। इसके विपरीत, उस स्टोरीलाइन की भी कोई संभावना नहीं है जिसमें एंगल अपने बेटे को रॉ के टॉप पर पहुंचाने और WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनाने के लिए ट्रेंड करें। इन दो संभावनाओं को आजमाने के अलावा, यह देखना काफी मुश्किल भरा होगा कि जो स्टोरीलाइन चली आ रही है उसका और क्या पे ऑफ़ हो सकता है। यह सिर्फ जॉर्डन को स्मैक डाउन के लोअर मिड कार्ड टैलेंट से रॉ के अपर मिड कार्ड के सिंगल टैलेंट में बदलने का एक अजीब तरीका ही लगता है।
लेखक - बिली भाटी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor