5 कारण जिसकी वजह से 'द शील्ड' के बीच होने वाला ट्रिपल थ्रेट मैच जबरदस्त होगा

सिएरा. होटल. इंडिया. इको. लिमा. डेल्टा, जब भी यह छ्ह शब्द सुनाई देते हैं, तो एक ही चीज दिमाग में आती हैं और वो हैं WWE के मॉडर्न एरा की सबसे पावरफुल टीम। यह छ्ह शब्द आज WWE के 3 सुपरस्टार्स की पहचान हैं। जब भी यह छ्ह शब्द सामने आते हैं, तो पावरफुल टीम के अलावा एक और चीज याद आती हैं और वो है धोखा जो इनमे से किसी ने एक ही किया था। शील्ड के तीनों मेम्बर्स जब भी साथ होते थे, तो यह एक अलग ही टीम लगती थी। यह तीनों एक दूसरे को अच्छे से समझते भी हैं। रोमन रेंस शांति से अपना काम करते थे, तो सैथ रॉलिंस रिंग के अंदर क्रेज़ी करने वाली चीजे किया करते थे और वही डीन एम्ब्रोज़ माइक पर अच्छे थे और वो काफी खतरनाक भी थे। 2014 में शील्ड टूटी, उसके बाद टीम के तीनों मेम्बर्स WWE चैम्पियंस रहे हैं। एम्ब्रोज़ ने मनी इन द बैंक में अपना पहला टाइटल जीता, उन्होंने अपना ब्रीफकेस सैथ रॉलिंस पर कैश इन करकर चैंपियनशिप अपने नाम की। इस मैच से सबको काफी उम्मीदे हैं और हाल ही में WWE ने बैटलग्राउंड में इस मैच को फ़ाइनल भी कर दिया हैं। यह शील्ड के बीच पहला ट्रिपल थ्रेट मैच होगा, जिसमे एम्ब्रोज़ अपनी चैंपियनशिप को अपनी टीम के दो पूर्व सदस्यों के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। 5 कारण जिसकी वजह से शील्ड के बीच होने वाला ट्रिपल थ्रेट मैच ज़बरदस्त रहेगा। # शील्ड की हिस्ट्री shield2-1467264837-800 शील्ड बस एक टीम नहीं थी, बल्कि वो तीन भाई की तरह थे। वो तीन ऐसे शेर थे, जोकि अपने विरोधी पर ऐसे हमला करते थे कि उन्हें पता ही नहीं चलता था कि हुआ तो हुआ क्या। उनको सबसे पहले 2012 सरवाइवर सीरीज में देखा गया, जहां उन्होंने अपना शिकार बनाया सीएम पंक को। इसके बाद उन्होंने मेन रोस्टर में सबको अपना शिकार बनाया। जिसमे पूर्व चैम्पियंस से लेकर हॉल ऑफ फेमर्स भी शामिल थे। एक साल के अंदर ही तीनों मेम्बर्स के पास चैंपियनशिप गोल्ड था। रेंस और रॉलिंस जहां टैग टीम चैम्पियंस थे, तो एम्ब्रोज़ यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियन थे। 6 मैन टैग मैच में लगभग 6 महीने तक उन्हें कोई नहीं हरा पाया। उन्होंने इसी बीच कुछ शानदार मुकाबलें भी लड़े, जिसमे कुछ में उनके विरोधी थे, द वायट फैमिली और टीम हैल नो और द अंडरटेकर। उसके बाद वो अथॉरिटी के कहने पर चलने लगे और हर उस सुपरस्टार पर हमला करते, जो ट्रिपल एच के बीच में आता, लेकिन नवंबर 2013 में उन्होंने ट्रिपल एच पर ही हमला कर दिया। उसके बाद शील्ड ने केन और द न्यू एज आउटलॉस को हराया, उसके बाद रैसलमेनिया 30 में ट्रिपल एच को एक बार फिर एवोल्यूशन को एक साथ करना पड़ा। हालांकि एवल्यूशन को 2013 में हुए एक्सट्रीम रुल्स में हराकर शील्ड WWE की सबसे खतरनाक टीम बन गई। उसके बाद इन दोनों टीमों का रिमैच हुआ पेबैक में जहां शील्ड ने एक बार एवल्यूशन को हरा दिया और उस मैच में शील्ड का एक भी सदस्य आउट नहीं हुआ। पेबैक के बाद वाली रॉ में रॉलिंस ने शील्ड को धोखा दे दिया और उनके ऊपर हमला कर दिया। शील्ड एक टीम के रूप में काफी सफल रही हौ वो फैंस के चहेते भी बने। उसके बाद से तीन मेम्बर्स की राह बिल्कुल अलग हो गई, इसी बीच शील्ड के तीनों मेम्बर्स चैम्पियन भी बने। यह तीनों पहली बार आमने-सामने होंगे, वो भी ट्रिपल थ्रेट मैच में WWE बैटलग्राउंड में। यह एक ऐसा मेन इवेंट हैं, जोकि आसानी से रैसलमेनिया में हेडलाइन कर सकता हैं। # रोमन रेंस की वापसी roman-tweet2-1467265218-800 रोमन रेंस जब 30 दिन की सस्पेंशन की सजा काटकर WWE में वापसी करेंगे, उसके कुछ दिन बाद ही होगा WWE बैटलग्राउंड। इससे मैच के लिए सबकी उत्सुकता और बढ़ गई हैं। क्राउड़ रोमन रेंस का स्वागत कैसे करेंगे? क्या वो शो में विलन बनकर आते हैं या शो के दौरान विलन बनते है ?क्या उन्हें आते ही दोबारा चैम्पियन बना दिया जाएगा, यह बात ध्यान में रखते हुए कि उनके चैम्पियन रहते उन्हें फैंस ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया? इन सब सवालों का जवाब तो WWE मॉडर्न एरा के सबसे उत्सुकता बढ़ा देने वाले मुकाबले के दौरान ही मिलेगा। # ब्रैंड स्पिलट wwe-draft-pictures1-1465818319-800 ब्रैंड स्पिलट और WWE बैटलग्राउंड करीब करीब 1 हफ्ते में ही होगा और इस बात की उम्मीद कि जा रही हैं कि एम्ब्रोज़, रेंस और रॉलिंस को अलग-अलग ड्राफ्ट में रखा जाएगा तो यह आखिरी मौका होगा जब शील्ड के यह तीनों सदस्य आमने सामने होंगे। अगर इन तीनों को अलग कर दिया जाता हैं, तो यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE चैंपियनशिप किस ब्रैंड में रहती हैं और कौन उसका विजेता होगा। # एम्ब्रोज़ पहली बार चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करेंगे ambrose2-1467265455-800 इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि WWE मैनेजमेंट क्या सोचती हैं, डीन एम्ब्रोज़ इस समय WWE के सबसे प्रसिद्ध बेबी फेस हैं। यह बात तो हम सबने देखी, जब एम्ब्रोज़ लैडर मैच जीते थे और जब वो चैम्पियन बने तो उन्हें क्राउड़ ने काफी सराहा और खूब तालियाँ बजाई। आखिरकार डीन एम्ब्रोज़ WWE चैम्पियन बन ही गए और बैटलग्राउंड में वो पहली बार अपने टाइटल को डिफ़ेंड करेंगे, वो भी अपने पूर्व भाइयों के खिलाफ। यह सबको पता था कि शील्ड ट्रिपल थ्रेट तब ही खास बनेगा, जब यह मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा, लेकिन एम्ब्रोज़ इस मैच में टाइटल को डिफ़ेंड करेंगे यह किसी ने नहीं सोचा था। इससे यह मैच और खास बन गया, हमे इस मैच से यह भी पता चल जाएगा कि उनमे लंबे समय के लिए चैम्पियन बनने की काबिलियत हैं या नहीं। उम्मीद करते हैं, यह चैम्पियन बनकर उभरे। # ट्रिपल थ्रेट ambrose2-1467265608-800 जब से शील्ड के यह तीनों मेम्बर्स अलग हुए हैं, तब से ही फैंस को इन तीनों के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच का इंतज़ार हैं। आखिरकर वो दिन आ ही गया। डीन एम्ब्रोज़ WWE बैटलग्राउंड में डिफ़ेंड करेंगे अपनी चैंपियनशिप, वो भी दो पूर्व WWE चैम्पियंस, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के खिलाफ। इन तीनों ने ही मनी इन द बैंक में इतिहास रचा, जब 5 मिनट के अंदर तीनों ही एक के बाद एक WWE चैम्पियन बने। अंत में यह मैच कोई भी जीते, फैंस को इस मैच में काफी मज़ा आने वाला हैं और यह बात भी हमेशा होती रहेगी कि इस मैच को रैसलमेनिया के मेन इवेंट तक क्यों नहीं बचाया गया। लेखक- प्रत्य घोष, अनुवादक- मयंक महता