रोमन रेंस जब 30 दिन की सस्पेंशन की सजा काटकर WWE में वापसी करेंगे, उसके कुछ दिन बाद ही होगा WWE बैटलग्राउंड। इससे मैच के लिए सबकी उत्सुकता और बढ़ गई हैं। क्राउड़ रोमन रेंस का स्वागत कैसे करेंगे? क्या वो शो में विलन बनकर आते हैं या शो के दौरान विलन बनते है ?क्या उन्हें आते ही दोबारा चैम्पियन बना दिया जाएगा, यह बात ध्यान में रखते हुए कि उनके चैम्पियन रहते उन्हें फैंस ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया? इन सब सवालों का जवाब तो WWE मॉडर्न एरा के सबसे उत्सुकता बढ़ा देने वाले मुकाबले के दौरान ही मिलेगा।
Edited by Staff Editor