ब्रैंड स्पिलट और WWE बैटलग्राउंड करीब करीब 1 हफ्ते में ही होगा और इस बात की उम्मीद कि जा रही हैं कि एम्ब्रोज़, रेंस और रॉलिंस को अलग-अलग ड्राफ्ट में रखा जाएगा तो यह आखिरी मौका होगा जब शील्ड के यह तीनों सदस्य आमने सामने होंगे। अगर इन तीनों को अलग कर दिया जाता हैं, तो यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE चैंपियनशिप किस ब्रैंड में रहती हैं और कौन उसका विजेता होगा।
Edited by Staff Editor