इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि WWE मैनेजमेंट क्या सोचती हैं, डीन एम्ब्रोज़ इस समय WWE के सबसे प्रसिद्ध बेबी फेस हैं। यह बात तो हम सबने देखी, जब एम्ब्रोज़ लैडर मैच जीते थे और जब वो चैम्पियन बने तो उन्हें क्राउड़ ने काफी सराहा और खूब तालियाँ बजाई। आखिरकार डीन एम्ब्रोज़ WWE चैम्पियन बन ही गए और बैटलग्राउंड में वो पहली बार अपने टाइटल को डिफ़ेंड करेंगे, वो भी अपने पूर्व भाइयों के खिलाफ। यह सबको पता था कि शील्ड ट्रिपल थ्रेट तब ही खास बनेगा, जब यह मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा, लेकिन एम्ब्रोज़ इस मैच में टाइटल को डिफ़ेंड करेंगे यह किसी ने नहीं सोचा था। इससे यह मैच और खास बन गया, हमे इस मैच से यह भी पता चल जाएगा कि उनमे लंबे समय के लिए चैम्पियन बनने की काबिलियत हैं या नहीं। उम्मीद करते हैं, यह चैम्पियन बनकर उभरे।